मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 04 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोशित

जिले का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 83.57 प्रतिशत
हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 88.72 प्रतिशत
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 5.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई
हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम में 11.27 प्रतिशत की वृद्धि

नारायणपुर, 10 मई 2023

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज 10 मई 2023 को दोपहर 12 बजे हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2022-23 का परिणाम शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा जारी किया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा ने बताया कि नारायणपुर जिले में हाईस्कूल परीक्षा के लिए कुल 1573 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 1540 छात्र परीक्षा मे शामिल हुए। 1540 छात्रों का परीक्षा परिणाम घोशित किया गया। इनमें से 535 छात्र प्रथम श्रेणी में, 683 छात्र द्वितीय श्रेणी में तथा 96 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोशित किये गये है। 74 छात्र पूरक घोशित किये गये है। कुल 1287 छात्र उत्तीर्ण हुए है। इस तरह जिले का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 83.57 प्रतिशत रहा। उन्होने बताया कि गत वर्श की तुलना में इस वर्श हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 5.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गत वर्श हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 78.31 प्रतिशत था।
इसी तरह जिले में हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के लिए कुल 1625 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 1605 छात्र परीक्षा मे शामिल हुए। इनमें से 1625 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोशित किये गये। घोशित परिणामों मे 426 छात्र प्रथम श्रेणी, 866 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 132 छात्र तृतीय श्रेणी में घोशित किये गये है। 96 छात्र पूरक घोशित किये गये है। इस तरह कुल 1424 छात्र उत्तीर्ण घोशित किये गये है। इस तरह जिले का हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 88.72 प्रतिशत रहा, जो कि गत वर्श के परीक्षा परिणाम 77.75 की तुलना में 11.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणामों में हुई वृद्धि के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत मार्गदर्शन एवं निर्देश दिया जाता रहा है, और समय समय पर कोचिंग की व्यवस्था भी की गई।
एस.शुक्ल/375