मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 23 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 10 मई 2023

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक मई 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे।

मुख्यकार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण  रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार मई 2023 में श्री राम प्रकाश सिंह (मों नं. +91-9415258582) गरियाबंद और कोण्डागांव जिले और श्री जगदीश राय गर्ग (मों. नं. +91-8008516763) कांकेर एवं नारायणपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता निरीक्षण करेंगे।
क्रमांक: 748/मरकाम