- 09 मई 2023
राज्यपाल ने कलेक्टर श्री क्षीरसागर को किया सम्मानित
महासमुंद 09 मई 2023
सोमवार 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल श्री बिश्व भूषण हरिचन्दन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान सक्रिय रूप से काम करने वाले नि-क्षय मित्रों एवं जिलों के जिलाधीशों को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने पर राज्यपाल द्वारा महासमुंद के कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल, रेडक्रॉस छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव डॉ. रूपल पुरोहित, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, जिले के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, औद्योगिक संस्थानों व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, महाविद्यालयों के विद्यार्थी व स्वैच्छिक रक्तदाता उपस्थित थे।
क्रमांक/16/114