- 09 मई 2023
महासमुंद 09 मई 2023
जिले के सभी सरकारी विभाग के आहरण संवितरण अधिकारी को 31 मार्च 2023 की स्थिति में बैंक खाते में बैलेंस की जानकारी बैंक पासबुक उक्त दिनांक की स्थिति में/बैंक स्टेटमेंट सत्यापित प्रति जिला कोषालय महासमुंद में उपलब्ध कराना होगा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री डी.पी. वर्मा ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को इस संबंध में संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि जानकारी के अभाव में कार्यालय से संबंधित कोई भी देयक स्वीकार किया जाना संभव नहीं होगा। पांच हजार रुपए से अधिक आहरण की राशि का सीधे वेंडर के बैंक खातें में अंतरित किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।
क्रमांक/22/120