मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रवेश फॉर्म मिलना शुरू

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून

महासमुंद 09 मई 2023

समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले में तीन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित हैं। विकासखण्ड बागबाहरा के सुनसुनिया, पिथौरा के लाखागढ़ एवं बसना विकासखण्ड के बंसुला में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सत्र् 2023-24 के लिए कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश फॉर्म का वितरण शुरू हो गया है। प्रवेश फॉर्म प्राप्त और जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2023 तक है।

जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया, बागबाहरा में कक्षा 06वीं में 31 रिक्त सीट, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लाखागढ़, पिथौरा में कक्षा 06वीं में 27 रिक्त सीट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला, बसना में कक्षा 06वीं में 29 रिक्त सीट है। इच्छुक अभिभावकगण कार्यालयीन समय में उक्त विद्यालयों में संपर्क कर प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
 
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अप्रवेशी, शालात्यागी, अधिक उम्र, अनाथ, एकल पालक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं बीपीएल श्रेणी की बालिकाओं को शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार प्रवेश दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।
क्रमांक/19/117