नारायणपुर 08 मई 2023
कलेक्टर के निर्देश पर जिले में छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में प्राप्त जानकारी पर दावा आपत्ति आमंत्रण एवम निराकरण के पांच मई से पंद्रह मई तक ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। ये ग्राम सभाएं जिले की ओरछा और नारायणपुर दोनों जनपद पंचायतों में अलग अलग तिथियों में आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में 9 मई को जनपद पंचायत नारायणपुर की ग्राम पंचायत करलखा, नायनार, मेटाला, महिमागवाड़ी, राजपुर, ताड़ोपाल, ओरछा की ग्राम पंचायत घमंडी, मुरुमवाड़ा, कलमानार, 10 मई को जनपद पंचायत नारायणपुर की ग्राम पंचायत एड़का, रेमावण्ड, फरसगांव, धौड़ाई, टेमरूगांव, चांदागांव, ओरछा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोहकमेटा, कोंगे, लंका, 11 मई को जनपद पंचायत नारायणपुर की ग्राम पंचायत आमासरा, कुढ़ारगाँव , बड़ेजम्हरी, पल्ली, खोड़गांव, माहका , ओरछा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कंदाड़ी, पीड़ियाकोट, मेटानार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह 12 मई को नारायणपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवगांव ,टिमनार कुकड़ाझोर, बड़गांव, बोरपाल, नाउमुंजमेटा ओरछा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झारावाही, डूंगा, कोडोली उर्फ़ कस्तूरमेटा, 13 मई को नारायणपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बाकूलवाही बोरण्ड, सुलेंगा (धौ०) भरंडा, बावड़ी ओरछा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नेड़नार आदेर, धुरबेड़ा में, 14 मई को नारायणपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बेलगांव ,करमरी, गौरदंड, तुरठा, खड़कागांव (ब), ओरछा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पदमकोट, कोडोली, जाटलूर में, 15 मई को नारायणपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गरांजी बागडोंगरी, कोलियरी छोटेडोंगर नेलवाड़, बम्हनी में ओरछा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कच्चापाल, थुलथुली, हिकुल में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि विगत 5 मई से जिले में छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति निराकरण के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
एस.शुक्ल/369