मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लिए पहले दिन 32 लोग चयनित

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लिए पहले दिन 32 लोग चयनित

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लिए पहले दिन 32 लोग चयनित

      गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 मई 2023/ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कैप्सटन फेसिलिटिज मैनेजमेंट लिमिटेड और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लिए जिले के इच्छुक युवाओं का चयन किया जा रहा है। यह भर्ती काउंसलिंग आज रक्षित केंद्र अमरपुर पेंड्रा में आयोजित की गई। इस भर्ती काउंसलिंग में 56 युवाओं ने भाग लिया जिनमें से 32 युवाओं को चयनित किया गया है। इस आयोजन में कैप्सटन कंपनी के रिक्रुटमेंट अधिकारी श्री कमल सिंह राजपुत, उप निरीक्षक श्री संजय सिंह राठौर, धर्मेस ध्रुव सहित पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। आगामी भर्ती काउंसिलिंग हाई स्कूल खोड़री में 4 मई को, गुरूकुल स्कूल गौरेला में 5 मई को, बीएड कॉलेज मरवाही में 6 मई को और हाई स्कूल कोटमी में 8 मई को आयोजित होगा। विदित है कि कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाजर के 500 पदों पर भर्ती की जा रही हे। भर्ती के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास या उससे अधिक, ऊंचाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए, वेतन मान 14500 से 18500 तक पोस्टिंग के आधार पर होगी। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 2 फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक खाता के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते है। पात्र आवेदक को मेडिकल एवं प्रोस्पेक्टस के लिए 200 रुपए देना होगा। आवेदकों को कौशल प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न संस्थाओं में नियोजित किया जाएगा।