मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : बेरोजगारी भत्ता के अपात्र प्रकरणों का निराकरण

सूरजपुर/ 03 मई 2023

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार अधिकारी के जानकारी अनुसार जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र हितग्राहियों द्वारा ऑनलाईन किये गये अपील का निराकरण के लिए अपीलीय हितग्राहियों को मोबाइल द्वारा सुचना दिया जाएगा। सूचना उपरांत हितग्राहियों को उनके अपील से संबंधित मूल दस्तावेजों के साथ बताए गये समय एवं तिथि में संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टर में उपस्थित होना है। जहां पर हितग्राहियों के अपील की सुनवाई कर उनका निराकरण किया जाएगा।
क्रमांक/142/लोकेष