मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 23 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : मदरसा बोर्ड में बोरे बासी खाकर मनाया गया श्रमिक दिवस

रायपुर, एक मई 2023

श्रमिकों के सम्मान में आज छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में बोरे बासी खाकर श्रमिक दिवस मनाया गया। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के श्रमिकों का मुख्य आहार बोरे बासी है। यह छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय भोजन है। बोरे-बासी छत्तीसगढ़ की खानपान की संस्कृति का परिचायक है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर एक मई श्रमिक दिवस को बोरे-बासी तिहार के रूप में समूचे छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में बोरे-बासी खाकर श्रमिक दिवस मनाया गया।
श्री अलताफ अहमद ने कहा कि बोरे-बासी सादा एवं बहुत ही पौष्टिक भोजन है इसे ज़रूर खाना चाहिए। इस अवसर पर श्री शिवाकांत तिवारी, श्री हेमंत तिवारी, श्री तौहीद खान, श्री महिप सिंह भूआर्य, श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री पाशी अली, श्री राकेश दुबे, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी, सहायक संचालक श्री पी.पी. द्विवेदी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।  
क्रमांक 612/चतुर्वेदी