मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरित की

हितग्राहियों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा

 जिले के 2 हजार 797  पात्र हितग्राहियों को राशि अंतरित की गयी

महासमुंद में संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से  हुए शामिल

महासमुन्द 30 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया ।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 24 मार्च को बजट पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया। राज्य में  67 हजार लोगों को आज राशि अंतरित कर दी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी से चर्चा भी की। सबने कहा कि आगे की पढ़ाई में इससे मदद मिलेगी। मुझे यकीन है कि सभी अपने सपनों को पूरा करेंगे। आज के युवक युवतियां बहुत स्वाभिमानी है। छोटी छोटी राशि आप स्वयं खर्च कर अपनी तैयारी कर पाएं तो अवश्य राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह शासन की ओर से छोटा सा सहयोग है। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना है। डीबीटी से राशि सीधे खाते में जाएगी। एक महीने में हमने 16 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर दी है। पहले इसके पात्रता नियम काफी कठिन थे, अब यह सरल हैं। ढाई लाख रुपये तक के आय वाले इसके पात्र हैं।
मैं आज इस राशि का वितरण कर रहा हूं लेकिन सच्ची खुशी तब होगी जब आपको रोजगार मिलेगा। इसके लिए भी 6 महीने की कार्ययोजना बनाई है। आपके प्रशिक्षण के लिए भी पूरी व्यवस्था है। भर्तियों की हमारी तैयारी पूरी है। उन्होंने सब हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के सपने साकार हों। यह कामना करता हूँ।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री उमेश पटेल, प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला और उनकी पूरी टीम को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।
इस अवसर पर  रायपुर में मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए महासमुंद के युवा ऋषभ चंद्राकर ने बताया कि मुझे कोचिंग करना है तो फीस देना है। अब हम लोगों की फीस की व्यवस्था हो जाएंगी। मितांजली ने बताया कि आपके पैसे से ट्यूशन  सेंटर खोलूंगी और बच्चो को मुफ्त में गणित पढ़ाऊंगी।
यहां  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीसी के माध्यम से संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर, बीज अनुसंधान केंद्र के संचालक श्री दाऊलाल चंद्राकर ,कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर जिला पंचायत सीईओ  एस आलोक सहित,अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, रोजगार अधिकारी एवं बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र युवक युवतियां  मौजूद थे।

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विनोद  सेवनलाल चंद्राकर ने पात्र हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि अब पुस्तक  व अन्य खर्चों के लिए माता पिता पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।युवा का अब अपने छोटे सपने और जरुरतों को पूरा कर  पाएंगे। मुख्यमंत्री  श्री भूपेश बघेल द्वारा इस योजना के  संचालन से निश्चित ही बेरोजगार युवकों के मन में उत्साह है।
जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए  कुल 5 हजार 378 आवेदको ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं। जिनमें से कुल अनुशंसित 3643 आवेदन है ।स्वीकृत आवेदनों की संख्या 2797 आवेदन है। यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद ग्राम खैरा के प्रदीप चंद्राकर एवं मनीष ध्रुव ने बताया कि वह पढ़े लिखे हैं और रोजगार की तलाश में हैं ऐसे समय में मुख्यमंत्री जी द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रति माह ढाई हजार रुपये स्वीकृत करना  हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आज खाते में पैसा जारी हो गया है। इसी तरह महासमुंद की आरती चंद्राकर और खैरा की पूजा बंजारे ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार का रास्ता प्रशस्त करेंगे ।आरती ने कहा कि वे इस पैसे से कोचिंग की व्यवस्था करेंगे और पुस्तकें खरीदेंगे। इन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
क्रमांक/95/95