मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से की बेरोजगारी भत्ता की राशि अंतरित

जिले के 248 युवाओं के खाता मे पहुंचा बेरोजगारी भत्ता की राशि

बीजापुर 30 अप्रैल 2023

प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल द्वारा  रायपुर स्थित अपने  निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राशि का अंतरण किया गया। इस योजनान्तर्गत प्रदेश में लगभग एक लाख 27 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इसमें आज लगभग 67 हजार  पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभिन्न जिलों के पात्र हितग्राहियों से चर्चा की और कहा कि सबसे ज्यादा खुशी तब होगी जब सभी हितग्राही युवाओं को जल्द रोजगार प्राप्त होएइन युवाओं को उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिससे ये सभी युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए त्वरित अमल कर वादा पूरा किया है। उन्होंने इन युवाओं को जल्द रोजगार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम मे जिले के 5 युवा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भी शामिल होकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
बीजापुर जिले के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री पुरषोत्तम सल्लूर, सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू,  जिला रोजगार अधिकारी श्री ऋषिकेश सिदार सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी और पात्र हितग्राही  युवक.युवतियां भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी श्री सिदार ने बताया कि जिले मे 520 पंजीकृत आवेदन है जिसमें आज 248 पात्र हितग्राहियों के खाते मे प्रत्येक हितग्राहियों को 2500 रुपए अंतरित हुआ है।