- 28 अप्रैल 2023
रायपुर, 28 अप्रैल 2023
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में हेल्पेज इंडिया संस्था के राज्य प्रमुख श्री शुभंकर बिस्वास ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में वृद्ध जनों के लिए उनकी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो से राज्यपाल को अवगत कराया।
इस अवसर पर श्री किंशुक शाह और श्री अमित भौमिक भी उपस्थित थे।
क्र. -535/हर्षा/अग्रवाल/