मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : परिजनों को समझाइश देकर रोका गया बाल विवाह

गौरेला पेंड्रा मरवाही : परिजनों को समझाइश देकर रोका गया बाल विवाह

परिजनों को समझाइश देकर रोका गया बाल विवाह

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 अप्रैल, 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले में अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर बाल विवाह रोकने विशेष प्रयास के निर्देश दिए थे। बीते 26 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास विभाग को जानकारी प्राप्त हुई कि गौरेला नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक जोड़ों का विवाह कार्य संपन्न कराया जा रहा है, इस जानकारी पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से विवाह स्थल पर पहुंचकर नाबालिक जोड़े का विवाह कार्यक्रम को रोका गया। नाबालिक जोड़े के परिवारजनों को समझाइस दिया गया कि नाबालिक होने की स्थिति में विवाह किया जाना गैरकानूनी एवं दण्डनीय अपराध है। दोनों पक्षों द्वारा वर-वधु के बालिक होने पर ही विवाह हेतु प्रमाणित दस्तावेज कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रस्तुत करने सहमति दिया गया।
रोकथाम की कार्यवाही में महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक सुश्री सत्यम पैकरा, श्रीमती पुष्पा कौशिक एवं थाना प्रभारी श्री युवराज सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक सोनवानी, आरक्षक सन्नी कोषले का विशेष योगदान रहा।