मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

 गौरेला पेंड्रा मरवाही : जनपद पंचायत पेंड्रा के गौठानों में संचालित गतिविधियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

 गौरेला पेंड्रा मरवाही : जनपद पंचायत पेंड्रा के गौठानों में संचालित गतिविधियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

गोधन न्याय योजना से सम्बद्ध विभागों के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने योगदान का भली-भांति करें निर्वहन : कलेक्टर श्रीमती महोबिया

योजना क्रियान्वयन में स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने जनपद सीईओ को निर्देश

जनपद पंचायत पेंड्रा के गौठानों में संचालित गतिविधियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
 
            गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 अप्रैल 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज गोधन न्याय योजना के तहत जनपद पंचायत पेंड्रा के गौठानों में संचालित गतिविधियों की गौठानवार समीक्षा की। उन्होने कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से संबंद्ध विभागों के सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने योगदान का निर्वहन भली-भांति करें। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही अथवा कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने गौठानवार गोबर खरीदी की मात्रा, कम्पोस्ट उत्पादन, उठाव, भुगतान एवं गौठानों में संचालित मल्टीएक्टीविटी की समीक्षा की। उन्होने योजना के क्रियान्वयन में स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए। 
              कलेक्टर ने जिन गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन की मात्रा कम है उसे बढ़ाने, खाद बनाने की तौर-तरीकों के संबंध में स्व सहायता समूह को प्रशिक्षण देने, राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देर्शों के अनुसार कार्य प्रणाली में सुधार लाने,  प्रत्येक गौठानों में गोबर खरीदी का सत्यापन एवं पोर्टल में एन्ट्री करने, धोखे से हुए गलत एन्ट्री को सुुुधरवाने तथा फर्जी एन्ट्री करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी गौठानों में पखवाड़े में 30 क्विंटल गोबर खरीदी अनिवार्य रूप से करने और उसी अनुपात में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने तथा आगामी खरीफ मौसम में शतप्रतिशत खाद का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने सभी गौठानों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जहां पानी की समस्या है, वहां वैकल्पिक रूप से टेंकर, पाइप लाइन आदि के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने तथा आवश्यकता अनुसार बोरवेल्स, कुंआ, डबरी आदि का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होने योजना से संबंद्ध अधिकारियों-कर्मचारियों को व्हाट्अप ग्रुप बनाकर आपस मे जानकारी, समस्या, मांग आदि साझा करने के भी निर्देश दिए। उन्होने गौठानों में मल्टीएक्टीविटी के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं को मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, डेयरी, सब्जी, मशरूम उत्पादन आदि के लिए विभागीय योजनाओं के तहत आवश्यक संसाधन एवं सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। 
          बैठक में जनपद सीईओ श्री एन आर मांझी, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन श्री डीएस सोनी, उप संचालक कृषि श्री सत्यजीत कंवर, उप संचालक पशु धन विकास डॉ. वी के पटेल, सहायक संचालक उद्यान श्री निधान कुशवाह, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री विनय साहू, सहित सभी सहायक परियोजना अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, गौठान समिति के पदाधिकारी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थी।