- 25 अप्रैल 2023
सेजेस पेंड्रा का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 25 अप्रैल 2023/ नगर पंचायत अध्यक्ष पेण्ड्रा श्री राकेश जलान के मुख्य आतिथ्य में आज स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेन्ड्रा में प्राचार्य श्री एल. पी. डाहिरे के मार्गदर्शन में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में उच्चतम उपस्थिति पुरस्कार सबसे अधिक ईमानदार एवं समय निष्ठ छात्र पुरस्कार, रचानात्मक कार्य छात्र पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ ड्रेससप छात्र पुरस्कार एवं सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले शिक्षक पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
कक्षा 6वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अमन प्रताप, कक्षा 7 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अरबाज खान, कक्षा 8 वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा स्नेहा तिवारी, कक्षा 9वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आशीष सिंह राजपूत कक्षा 11 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सौरभ सिंह को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह विद्यालय में उच्चतम उपस्थिति छात्र पुरस्कार कक्षा 9 वीं की कु. योगेश्वरी कंवर्त एवं कु दिपाली चौधरी और सबसे अधिक दिन उपस्थित रहने वाले शिक्षक अबदूर रहमान कुरैशी रहें है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री पवन सुल्तानिया समाजसेवी,श्री शंकर पटेल अध्यक्ष शाला विकास समिति, श्री इकबाल सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पेण्ड्रा, श्री मदन सोनी एल्डरमेन नगर पंचायत पेण्ड्रा, श्री जयदत्त तिवारी पार्षद नगर पंचायत पेण्ड्रा, श्री एच.एन.सोनी पूर्व प्राचार्य मल्टीपरपज पेण्ड्रा, पत्रकार श्री राकेश शर्मा नई दुनिया एवं श्रीमती जलेश सिंह एल्डरमेन नगर पंचायत पेण्ड्रा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री सतीश नामदेव व्याख्याता द्वारा किया गया।