- 25 अप्रैल 2023
101 हितग्राहियों को मिला राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवासीय पट्टा
हर वर्ग के हितों के प्रति कटिबद्ध है राज्य सरकार- विधायक श्री मरकाम
कोण्डागांव 25 अप्रैल 2023
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में वनभूमि पर काबिज पात्र लोगों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया जा रहा है। वहीं नगरीय इलाकों में राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया जा रहा है। यह राज्य सरकार की निर्धन और जरूरतमंदों के हितों के लिए सकारात्मक सोच है। हमारी सरकार किसानों, निर्धनों, मजदूरों और सभी वर्गों के हितों के प्रति कटिबद्ध होकर काम कर रही है। जिससे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार हो रही है। यह बात विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम ने स्थानीय आडिटोरियम में आयोजित वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय एवं आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक श्री मरकाम ने नगरीय विकास की दिशा में किये गये उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। वहीं उन्होने राज्य शासन की जनहितकरी योजनाओं-कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया और इन योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की दिशा में सहभागिता निभाने का आग्रह नागरिकों से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम ने कहा कि राज्य सरकार वनांचल के वनभूमि में काबिज काश्त करने वाले पात्र लोगों को वनाधिकार पट्टा प्रदान कर उन्हे खेती-किसानी के साथ ही अन्य आयमूलक गतिविधियों के लिए सहायता मुहैया करा रही है। जिससे इन परिवारों को आर्थिक रूप से सक्षम होने में मदद मिल रही है। उन्होने राज्य सरकार द्वारा किसानों, निर्धनों और श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया। इस अवसर पर कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र के 46 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया। वहीं राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत 101 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा वितरित किया गया। जिससे इन हितग्राहियों में एक अलग ही खुशी एवं उत्साह देखा गया। इस मौके पर नगरपालिका परिषद के अंतर्गत राजस्व वसूली में उपलब्धि हासिल करने वाले कर्मचारियों सहित स्वच्छता एवं साफ-सफाई हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनोज सेठिया, सांसद प्रतिनिधि श्री कैलाश पोयाम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नगर पालिका परिषद के पार्षदगण तथा एसडीएम श्री चित्रकांत ठाकुर, तहसीलदार श्री विजय मिश्रा, सीएमओ श्री दिनेश डे के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
क्रमांक-329/कमल