राजस्व प्रकरणों को सावधानी और स्पष्टता के साथ समय सीमा में करें निराकृत
मूल कार्य गंभीरतापूर्वक नहीं करने वाले पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी करने निर्देश
रीपा और गौठानों में उत्पादित सामग्रियों का शासकीय प्रयोजनों में अनिवार्य रूप करें उपयोग
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 25 अप्रैल 2023
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम विद्यालय योजना के तहत जिले में नवीन स्वीकृत सेजेस धनौली, भर्रीडांड, कोटमी, सिवनी एवं कन्या शाला पेंड्रा में अधोसंरचना एवं बुनियादी जरूरते 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने इन स्कूलों के नवीनीकरण एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए निविदा खुलने और कार्य आदेश जारी होने के बावजूद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं होने पर कार्यपालन अभियंता एवं हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने और तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होने नवीन सेजेस में संस्था के प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी द्वारा संयुक्त रूप आंकलन कर जरूरी बुनियादी जरूरते जैसे फर्नीचर, लैब, लाईब्ररी आदि का प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा ताकि सत्र प्रारंभ होने से पहले कमियों की पूर्ती सुनिश्चित की जा सके। उन्होने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण के कार्यो को भी समय सीमा में पूर्ण करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीमांकन, बटवारा, नामांतरण, नक्शा बटांकन, अभिलेख शुद्धिकरण, बेजा कब्जा हटाने जैसे राजस्व प्रकरणों का निराकरण मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण करने के साथ ही सावधानी और स्पष्टता के साथ करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व से संबंधित मूल विभागीय कार्य गंभीरता से नहीं करने वाले पटवारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक भू-अभिलेख अधीक्षक एवं नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी करने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्को (रीपा) और गौठानों में उत्पादित सामग्रियों का उपयोग शासकीय प्रयोजनों में अनिवार्य रूप से करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि धनौली रीपा में गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का उत्पादन शुरू हो गया है। शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय भवनों की पुताई प्राकृतिक पेंट से ही करना है। इसके लिए अपनी आवश्यकतानुसार मांग पत्र जिला पंचायत (डीआरडीए) या सी-मार्ट को प्रस्तुत करें ताकि मांग के अनुसार उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा कि प्राकृतिक पेंट के अलावा अन्य पेंट से पुताई कराए जाने पर संबंधित के उपर कड़ी कार्रवाई की जायगी। उन्होने रीपा केंद्रों में उत्पादित नमकीन-मिक्चर, मसाला, पापड़, आचार, बड़ी, दाल, तेल, सुगंधित चावल, पूजन सामाग्री, एलईडी बल्ब, कागज प्लेट-कप और गौठान क्षेत्रो में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सब्जी भाजी की आपूर्ती स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अनिवार्य रूप से कराने के साथ ही शासकीय बैठक, कार्यशाला आदि में भी समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होने शासकीय भवनों के निर्माण कार्यो में रीपा में उत्पादित सीएलसी ब्लॉक एवं फ्लाई ऐश ईंटों का भी उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने रीपा की तर्ज पर गौरेला एवं पेंड्रा नगरीय क्षेत्रों में आजीविका विकास के लिए अर्बन कॉटेज एवं सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क विकसित करने के लिए भूमि चिन्हित करने और विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए दो सीएमओ, तहसीलदार और जिला प्रबंधक आजीविका मिशन को संयुक्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस दुकानों का रंग रोगन, पेयजल एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा पात्रता के अनुसार नए राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी एवं गुणवत्ता युक्त पाइप लाइन लगाने तथा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों का समतलीकरण बरसात लगने के पहले करने के निर्देश दिए। बैठक में जनशिकायतों एवं जन समस्याओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्री आनंदरूप तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।