मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : ईपोस मशीन में नियमित वितरण एवं एट्री नहीं होने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान कैका और कडेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित

बीजापुर 24 अप्रैल 2023

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी ने कैका एवं कडेर राशन दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत सरपंच ग्राम पंचायत कैका को ग्राम पंचायत कैका की उचित मूल्य दुकान आबंटित की गई थी, विक्रेता ग्राम पंचायत कैका के द्वारा प्रतिमाह मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने, प्रतिमाह समय पर डीडी राशि जमा नहीं करने तथा ईपोस मशीन में नियमित वितरण एवं एन्ट्री नहीं करने के कारण सरपंच ग्राम पंचायत कैका को आबंटित शासकीय उचित मूल्य दुकान कैका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान मार्केर्टिंग बीजापुर में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से संलग्न किया गया है एवं इसी तरह ग्राम पंचायत कडेर को ग्राम पंचायत कडेर की उचित मूल्य दुकान आबंटित की गई है। विक्रेता ग्राम पंचायत कडेर के द्वारा प्रतिमाह मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने प्रतिमाह समय पर डीडी राशि जमा नहीं करने तथा ईपोस मशीन में नियमित वितरण एवं एन्ट्री नहीं करने के कारण सरपंच ग्राम पंचायत कडेर को आबंटित शासकीय उचित मूल्य दुकान कडेर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान सरपंच ग्राम पंचायत पेदाकरोरमा में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से संलग्न किया गया है।