मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : वनउसरी सहित सिरसीबेड़ा एवं तरईबेड़ा का राजस्व सर्वेक्षण पश्चात नक्शा-खसरा का अंतिम प्रकाशन

कोण्डागांव, 24 अप्रैल  2023

कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन जिले के तहसील कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम वनउसरी सहित सिरसीबेड़ा तथा माकड़ी तहसील के तरईबेड़ा में राजस्व सर्वेक्षण के साथ ही कृषकों के कब्जानुसार प्रारंभिक प्रकाशन पश्चात प्राप्त दावा-आपति का निराकरण उपरांत तैयार अद्यतन नक्शा-खसरा का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। उक्त अंतिम प्रकाशन संबंधी अभिलेखों का वाचन संबंधित ग्राम पंचायतों एवं ग्रामसभा सम्बन्धित अधिकरियों को दिये गये हैं।
क्रमांक-324/कमल