- 24 अप्रैल 2023
महासमुंद 24 अप्रैल 2023
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई या इकाई के विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड स्थायी पूंजी निवेश अनुदान सभी वर्गों के लिए 35 प्रतिशत की दर से उपलब्ध कराया जाएगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के 25 क्षेत्र जैसे राइस मिल, दाल मिल, पोहा मिल, राइस आधारित उत्पाद सहित अन्य खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति योजना के वेबसाईट https://pmfime.mofpi.gov.in/pmfme/#/login में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद या मोबाईल नम्बर +91-88843-22242, +91-83193-70847, +91-75877-24731, +91-97558-62158 में संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/77/77