- 24 अप्रैल 2023
प्रत्येक व्यक्ति को मनरेगा अंतर्गत रोजगार का अधिकार, कोई हितग्राही वंचित न रहे रखें ध्यान- कलेक्टर
मनरेगा अंतर्गत तकनीकी सहायकों एवं सहायक प्रोग्रामरों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोण्डागांव, 21 अप्रैल 2023
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मनरेगा अंतर्गत तकनीकी सहायकों एवं सहायक प्रोग्रामरों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कलेक्टर दीपक सोनी भी शामिल हुए और उन्होंने तकनीकी सहायकों तथा प्रोग्रामरों से चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यों के चयन एवं निर्धारण के समय वनाधिकार पट्टाधारियों को प्राथमिकता देते हुए शत् प्रतिशत वनाधिकार पट्टाधारियों को रोजगार कार्यों से जोड़ने हेतु निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मैदानी स्तर पर सृजित मानव दिवसों की संख्या पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए इसे और भी आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य से अधिक से अधिक मानव दिवसों का सृजन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रत्येक तकनीकी सहायक से उनके कार्यों पर चर्चा करते हुए विकासखंडवार सर्वाधिक मानव दिवस सृजित करने वाले तकनीकी सहायकों का प्रोत्साहन करते हुए उनका सम्मान करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यों का सृजन करने तथा रोजगार मूलक कार्यों को गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु तकनीकी सहायकों को अधिक से अधिक कार्यों की पहचान कर उससे लोगों को जोड़ने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अमृतसर सरोवरों के निर्माण कार्य को तीव्र गति से कराने के साथ इन्हें आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़ते हुए लोगों को रोजगार प्रदान करने तथा इनकी मेढ़ों पर दाल उत्पादन, छिन्द द्वारा गुड़ निर्माण इत्यादि कार्यों को कराने हेतु निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने गौठान निर्माण, देवगुड़ी निर्माण, आजीविकामूलक गतिविधियों हेतु शेडों के निर्माण आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी प्रगतिरत योजनाओं में कार्यस्थल के समीप वॉल राइटिंग कराने हेतु भी निर्देश दिए। मानव दिवस सृजन में केशकाल एवं फरसगांव द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर ने दोनों विकासखंडों के टीमों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि मनरेगा अंतर्गत रोजगार प्राप्ति प्रत्येक हितग्राही का अधिकार है इससे कोई वंचित ना रहे इसके लिए हम सभी को विशेष रुप से ध्यान देना होगा।
क्रमांक-321/गोपाल