मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : 2 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से बनेगी छात्रावास

कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षु युवाओं को आवासीय सुविधाएं होगी आसान

विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने किया भूमी पूजन

बीजापुर 22 अप्रैल 2023

ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी परिसर में स्थित लाईवलीहुड कालेज में प्रशिक्षु युवाओं को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 2 करोड़ 58 लाख की लागत से छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने भूमी पूजन किया एवं छात्रावास के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुऐ समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।