मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को किया लाभान्वित

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को किया लाभान्वित

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को किया लाभान्वित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 अप्रैल 2023/ सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने आज जिला प्रवास के दौरान गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत डाहीबहरा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते,  श्री मनोज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद ने राशनकार्ड, जाती प्रमाण पत्र,  पेंशन वितरण के साथ ही अन्नप्राशन एवम गोदभराई रस्म भी किया। शिविर में राजस्व विभाग से 52 आवेदन, पंचायत विभाग से 40, विद्युत विभाग से 6, स्वास्थ्य विभाग से 1, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से 1, वन विभाग से 2, पीएमजीएसवाई से 1 और बैंक का 1 कुल 104  आवेदन प्राप्त हुये जिसका त्वरित निराकारण विभागीय अधिकारियों के द्वारा शिविर स्थल पर  किया गया।