- 22 अप्रैल 2023
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने हितग्राही सोहन को गुड्स कैरियर वाहन की चाबी सौंपी
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 अप्रैल 2023/
कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला प्रवास के दौरान शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हितग्राही श्री सोहन सिंह को गुड्स केरियर योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपी। पेंड्रारोड तहसील के ग्राम कोरजा निवासी श्री सोहन सिंह को जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा गुड्स कैरियर योजना के तहत वाहन के लिए साधारण ब्याज दर पर ऋण स्वीकृत किया गया है। श्री सोहन ने वाहन मिलने और वाहन की चाबी सौपें जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी एवं कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति श्री संदीप विश्वास उपस्थित थे।