मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मतदान दलों के गठन हेतु डाटाबेस तैयार करने प्रशिक्षण 20 अप्रैल को

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मतदान दलों के गठन हेतु डाटाबेस तैयार करने प्रशिक्षण 20 अप्रैल को

मतदान दलों के गठन हेतु डाटाबेस तैयार करने प्रशिक्षण 20 अप्रैल को

          गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 अप्रैल 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने के संबंध में 20 अप्रैल गुरूवार को प्रशिक्षण आयोजित की गई है। यह प्रशिक्षण कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा के सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को स्वयं तथा स्थापना प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।