- 19 अप्रैल 2023
जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक 21 अप्रैल को
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 अप्रैल 2023/ कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक 21 अप्रैल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक दिशा समिति की बैठक के बाद होगी। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए कार्ययोजना के नये कार्यों के प्रस्तावों का डीएमएफ के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अनुमोदन सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। कलेक्टर सह पदेन अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने संबंधित जिला अधिकारियों को तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।