- 19 अप्रैल 2023
संसदीय क्षेत्र जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 21 अप्रैल को
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 अप्रैल 2023/ कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में संसदीय क्षेत्र जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 21 अप्रैल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक दिशा समिति की बैठक के बाद होगी। बैठक में सांसद बिलासपुर, विधायक मरवाही एवं कोटा सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में जीपीएम जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के संबंध में समीक्षा एवं सुझावों पर चर्चा होगी। कलेक्टर सह सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने संबंधित जिला अधिकारियों को तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है