महिलाओं के अधिकारों, उन्हे आत्मनिर्भर, स्वालंबी बनाने सहित कानूनी जागरूकता लाने किया जाएगा प्रचार-प्रसार
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीजापुर 19 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं को जागरूक करने उन्हें कानूनी अधिकार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला कार्यालय के प्रांगण में पहुंचे रथ को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों के विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करेगी। महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और उन अत्याचारों से न्याय दिलाने, घरेलू हिंसा सम्पति में बेटी का अधिकार, समाज में व्याप्त कुरीतियां, दहेज प्रथा, टोनही प्रताड़ना, शारीरिक एवं मानसिक हिंसा से मुक्ति दिलाने कानूनी अधिकारों का ज्ञान कराना, महिला अधिकार, न्याय सहित महिला उत्पीड़न, महिला एवं बेटियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रचार सामग्री का वितरण भी इस दौरान किया जाएगा। मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का उद्देश्य प्रदेश के समस्त बेटियों एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उनको सुरक्षा एवं अधिकार सम्पन्न बनाना है।
जिला कार्यालय के प्रांगण में रथ को रवाना करने के दौरान एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री लुपेन्द्र महिनाग सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।