मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन तिथि में वृद्धि, 25 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

महासमुंद, 18 अप्रैल 2023

अनुविभाग सरायपाली अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया था। समर्पित 25 ग्राम पंचायतों की उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना था। जिसके नवीन आबंटन के लिए पूर्व में 10 मार्च 2023 को आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन सरायपाली विकासखण्ड की 25 ग्राम पंचायतों से दुकान संचालन हेतु कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए है। पुनः आवेदन तिथि में वृद्धि करते हुए तिथि 25 अप्रैल 2023 तक की गई है।
 छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बोडेसरा, कंवरपाली, नवागढ़, डूडूमचुंवा, मोहनमुड़ा, कोसमपाली, बिजातीपाली, सरायपाली शहरी 03, सरायपाली शहरी 04, सरायपाली शहरी 05, भीखापाली, कुटेला, लिमगांव, बंदलीमाल, रिमझी, डूमरपाली, तोषगाँव, कलेंडा, किसड़ी, छिबर्रा(गेर्रा), गेर्रा, सानपंधी, अर्जुंडा, गोहेरापाली, सल्डीह के संचालन हेतु इच्छुक समिति निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ विहित प्रारूप में 25 अप्रैल 2023 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में पेश कर सकते है। उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्यवाही छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत् की जाएगी।

क्रमांक/48/48