मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी नागरिकों की मांग एवं समस्याएं

अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करने के दिए निर्देश

तीन जरूरतमंदों को मिला श्रवण यंत्र

महासमुंद, 18 अप्रैल 2023

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल एवं आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी। इस दौरान 3 जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र मौके पर ही प्रदान किया गया। जनदर्शन में पहुंचे तीनों हितग्राहियों ने बताया कि उन्होंने श्रवण यंत्र की मांग के लिए आवेदन दिया था और आज कलेक्टर द्वारा श्रवण यंत्र प्राप्त हो गया। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। ग्राम रामखेड़ा के प्रीतम पटेल, ग्राम कौवाझर के खिलेश्वर यादव और ग्राम बिरकोनी के गंगाराम यादव को श्रवण यंत्र मिला। उन्होंने बताया कि अब उन्हें सुनने में परेशानी नहीं होगी और आसानी से इस समस्या का निदान होगा।

इसके अलावा अन्य आवेदनों को भी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आज के जनदर्शन कार्यक्रम में 49 आवेदकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/47/47