मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : विधायक विक्रम मंडावी ने किया मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण

बीजापुर 17 अप्रैल 2023

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के कार्य प्रमुखता से लिए जाते हैं। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन केटेगिरी अंतर्गत जल संरचनाओं का निर्माण कर जल स्तर बनाने  एवं मिट्टी में नमी बनाए रखना इसका प्रमुख उदेश्य है। इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने जनपद पंचायत भैरमगढ़ के डारापाल ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में उपलब्ध जल स्रोतों का तकनीकी अमलों के साथ निरीक्षण किया साथ ही मनरेगा अंतर्गत चल रहे कुआं निर्माण कार्य का भी अवोलोकन कर संबंधित हितग्राही एवं  रोजगार सहायक सुंदरू कोरसा को कार्य जल्द पूरा करने को कहा। खोदे गए कुएं में जल स्तर को देख कर विधायक ने प्रसन्नता जाहिर की। रोजगार सहायक को प्रमुखता से कुआं निर्माण कराने को कहा ताकि जल संरक्षण के साथ बाड़ी में सब्जी उत्पादन से आजीविका के अवसर भी उपलब्ध हो सके। इस दौरान भैरमगढ़ एसडीओ एमआर नेताम एवं अन्य जनपद स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।