मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : लेखन सामाग्री हेतु निविदा 04 मई तक आमंत्रित

कोण्डागांव, 12 अप्रैल 2023

कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कार्यालय कलेक्टर कोण्डागांव की ओर से लेखन सामाग्री के स्थानीय निर्माताओं एवं अधिकृत विक्रेताओं से मोहर बंद निविदा आमंत्रित की गयी है। इस हेतु विस्तृत जानकारी एवं निविदा प्रपत्र कार्यालय से आवेदन प्रस्तुत कर (वाणिज्य कर प्रमाण पत्र एवं विगत वर्ष का सेल्स टेक्स अथवा जीएसटी भुगतान रसीद सहित) 500 रूपये नगद भुगतान कर 21 अप्रैल अपरान्ह 03 बजे तक कार्यालीन दिवस में प्राप्त किये जा सकते है। इस संबंध में निविदा आवेदन 4 मई अपरान्ह 02 बजे तक जमा किये जा सकते है। निविदायें 04 मई को अपरान्ह 4 बजे खुली जायेगी।

क्रमांक-300/गोपाल