मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 24 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिक के आश्रित को 2 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर 11 अप्रैल 2023

राज्य शासन गृह विभाग द्वारा नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए स्वीकृत संशोधित कार्ययोजना आदेश क्रमांक/एफ-4/82/गृह-सी/2001, के तहत अनुशंसा पश्चात् नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों में से श्री सपके मारैया निवासी ग्राम पावरेल थाना मोदकपाल को 2 लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।