- 10 अप्रैल 2023
कोंडानार चौम्प स्वयंसेवकों के माध्यम से बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
कोण्डागांव, 07 अप्रैल 2023
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता अन्तर्गत छूटे हुए परिवारों का आयुष्मान कॉर्ड पंजीयन का कार्य किया जा रहा है । इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यालय में राधेश्याम देवांगन के द्वारा युवोदय कोंडानार चौम्प स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ आरके सिंह ने युवाओं को सकारात्मक रहकर सेवा भाव से समाज के लिए किए गए एनआरसी भर्ती, एनीमिया में सहयोग आदि उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार ने शासन प्रशासन के साथ सहयोगी के रूप में कार्य करने हेतु बताया। इस प्रशिक्षण के बाद स्वयंसेवक आपके द्वार आयुष्मान अभियान शिविर का आयोजन अपने आस पास के ग्रामीण एवं सुदूर अंचल क्षेत्रों में कर सकेगें। जिससे गांव के प्रत्येक व्यक्ति ब्लॉक या अन्य जगह पर ना जाकर अपने गांव में ही अपना कार्ड बनवा सकेंगें। स्वयंसेवकों का कार्य समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर स्वास्थ्य से संबंधित योजना का लाभ दिला सकें। इस प्रशिक्षण में युवोदय कोंडानार चौंप्स जिला समन्वयक अशोक पांडेय, सभी ब्लॉक समन्वयक सहित कुल 70 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
क्रमांक-281/गोपाल