- 10 अप्रैल 2023
अब तक 500 से अधिक युवाओं ने किया आवेदन
कोण्डागांव, 06 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप समूचे प्रदेश भर में 01 अप्रैल से बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने के लिए ऑनलाइन पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में कोण्डागांव जिले में भी तीव्र गति से रोजगार पंजीयन एवं सत्यापन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें जिले के 44,000 बेरोजगारों का पंजीयन किया जाना है। जिसमें से 500 से अधिक युवाओं द्वारा अब तक पात्रता हेतु आवेदन किया गया है। इनमें केशकाल विकासखंड के 07 युवाओं का नाम पात्रता सूची में स्वीकृत हुआ है। जिन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक श्री सन्तराम नेताम के हाथों विधायक निवास कार्यालय में पात्रता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा किया था। जिसके परिपालन में आज हमने केशकाल विकासखंड के 07 युवा बेरोजगारों को पात्रता प्रमाण पत्र का वितरण किया है। इससे युवक-युवतियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। हमारे जिले के अधिकारी बहुत ही तीव्र गति से बेरोजगारों की सूची तैयार करने में जुटे हुए हैं जल्द ही जिले के सभी पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को पात्रता प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। इस सौगात के लिए मैं केशकाल विधानसभा के समस्त बेरोजगार युवक-युवतियों की ओर से प्रदेश के मुखिया को धन्यवाद देता हूं। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, जनपद सीईओ केएल फाफा भी मौजूद रहे।
क्रमांक-279/गोपाल