- 03 अप्रैल 2023
बीजापुर 03 अप्रैल 2023
ग्राम पंचायत संतोषपुर के गांव पामलवाया में प्रत्येक घरों में घर पहुंच शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। ज्ञात हो कि पूर्व में ग्राम पामलवाया में 12 हैंडपंप की स्थापना की गई। गांव मे कुल 26 परिवार निवासरत है। जो कि पहले हैंडपंप के माध्यम से घरेलू निस्तारी एवं पेयजल की पूर्ति हो रही थी। लोगों को घर से दूर जाकर गर्मी, बरसात और अन्य विषम परिस्थितियों में पानी के लिए भारी मशक्कत करना पड़ता था। ग्रामीणों को घर पहुंच शुद्ध पेयजल एवं निस्तारी के लिए पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जा रही। शासन के महत्वपूर्ण योजना से ग्रामीण लाभान्वित होकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए घर पहंुच जल की आपूर्ति हेतु जिला प्रशासन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है। जल-जीवन मिशन के तहत् ग्राम के सभी 26 घरों में शतप्रतिशत जल की आपूर्ति हो रही है। सरपंच श्रीमती रुपा लेखाम ने बताया कि पामलवाया में सभी घर नल लग चुके है पर्याप्त पानी लोगों को मिल रहा है जिससे ग्रामीण बहुत खुश है विशेषकर गृहणियों को अब अच्छी सुविधा मिल रही है। छोट-छोटे बच्चों को छोड़कर पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। सचिव रविन्द्र कुमार झाड़ी ने बताया कि समय-समय पर वॉल आपरेटर द्वारा जल प्रदाय कराया जा रहा है।
विभाग द्वारा 31 जनवरी 2023 को जल सभा का अयोजन कर सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में हर घर जल सर्टिफिकेशन किया गया। जिसमें जनपद सदस्य श्री दिलीप कोरसा के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रत्येक घरों में समय पर पर्याप्त जल की आपूर्ति हो रही है।