- 31 मार्च 2023
जिले के ग्रामीण एवं नगरीय ईलाकों में बनाये गये हैं पंजीयन केन्द्र
कलेक्टर श्री सोनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बेरोजगारों के पंजीयन हेतु तैयारी की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कोण्डागांव,31 मार्च 2023
राज्य शासन की बेरोजगारी भत्ता योजनान्तर्गत जिले में 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारों का पंजीयन किया जायेगा। बेरोजगारों के पंजीयन हेतु जिले के ग्रामीण एवं नगरीय ईलाकों में कलस्टर गठित कर पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। जिसके तहत जिले के कोण्डागांव ब्लॉक में 25,माकड़ी में 10,फरसगांव में 12,केशकाल में 13 तथा बड़ेराजपुर में 7 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारों की सुविधा के मद्देनजर 5 से 7 ग्राम पंचायतों के बीच एक पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। वहीं नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में 4, नगर पंचायत फरसगांव में 3 तथा नगर पंचायत केशकाल में 3 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक पंजीयन केन्द्र में पंजीयन के लिए दलों को नियुक्त किया गया है।बेरोजगारी भत्ता योजनान्तर्गत पात्रता के तहत आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदन किये जाने वाले वर्ष की 1 अप्रैल को आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होना चाहिए। आवेदक मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेंडरी परीक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की स्वयं का आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार की समस्त स्रोंतों से वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक को जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो तथा आवेदन के वर्ष की 1 अप्रैल को हायर सेकेंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता से उसका पंजीयन न्यूनतम 2 वर्ष पुराना होना चाहिए। नवीन रोजगार पंजीयन अर्थात 1 अप्रैल 2021 के बाद के नये रोजगार पंजीयन वाले आवेदक पात्र नहीं होंगे। आवेदक बेरोजगारी भत्ता के लिएनिर्धारित पंजीयन केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/PrintEmplCard.aspxपर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में बेरोजगारी भत्ता योजनान्तर्गत बेरोजगारों के पंजीयन के लिए तैयारी की समीक्षा करते हुए इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रत्येक पंजीयन केन्द्र में पंजीयन दलों की ड्यूटी सहित विद्युत, इंटरनेट, पेयजल, छाया, आवेदकों के बैठने इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पंजीयन दलों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री पवन नेताम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक-261/कमल