- 29 मार्च 2023
अम्बिकापुर 29 मार्च 2023
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत अकुशल श्रमिकों की मजदूरी दर 1 अप्रैल 2023 से बढ़ा दी गई है। अब मनरेगा के मजदूरों को प्रतिदिन 221 रुपये की दर से मजदूरी मिलेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप ने बताया है कि मनरेगा के पंजीकृत श्रमिकों को अब 204 रुपये की जगह 221 रुपये की मजदूरी प्राप्त होगी। इस संबंध में 24 मार्च को महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 की धारा 6 की उप धाराओं के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रभावशील करके भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अकुशल श्रमिकों के दैनिक मजदूरी में वृद्धि संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजपत्र में प्रकाशित इस अधिसूचना के तहत अब 221 रुपये की मजदूरी मिलेगी यह राशि आधार आधारित सक्षम प्रणाली के आधार पर मजदूरों को सीधे उनके आधार लिंक बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी।
समाचार क्रमांक 449/2023