- 28 मार्च 2023
नारायणपुर, 28 मार्च 2023
कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। जारी आदेश के तहत् नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत मृतक अनिल कुमार नुरेटी, पिता आयतुराम नुरेटी, जाति गांेड, ग्राम अंजरेल की मृत्यु नहाते समय पानी मे डुबने के कारण हुई। उनके आश्रित परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर ने तहसीलदार नारायणपुर को निर्देशित किया है कि संबंधित को चेक के माध्यम से भुगतान एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें।
एस.शुक्ल/रंजीत/282