मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला में कोण्डागांव जिले को किया गया सम्मानित

 कोण्डागांव, 28 मार्च 2023

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला विगत दिवस राजधानी रायपुर में सम्पन्न हुई। उक्त कार्यक्रम में आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ श्री भीम सिंह सहित संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के राज्य नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ कमलेश जैन एवं ब्लूमबर्ग परियोजना छत्तीसगढ़ के सीनियर तकनीकी सलाहकार डॉ अमित यादव के द्वारा कोण्डागांव जिले को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से सबंधित गतिविधियों के बेहतर एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में ब्लूमबर्ग परियोजना के संभागीय सलाहकार बस्तर डिवीजन श्री प्रकाश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग से जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉक्टर ज्योति दुग्गा, पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश सिंह, औषधि प्रशासन विभाग से औषधि निरीक्षक श्री सुखचैन सिंह धुर्वे मौजूद थे। यह सम्मान जिला कोण्डागांव में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मानव संसाधन की कमी के बावजूद मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के साइकेट्रिक सोशल वर्कर श्री वीरेंद्र केला सहित जिले में पदस्थ अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय कर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु प्रदान किया गया है।
क्रमांक-254/कमल