- 22 मार्च 2023
जगदलपुर, 22 मार्च 2023
कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित दो परिवार के सदस्य को 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। तहसील बकावण्ड ग्राम संधकरमरी निवासी कौड़ीराम बघेल की मृत्यु पानी में डूबने से माता श्रीमती बैशाखी को, ग्राम करपावण्ड के लखुराम की मृत्यु पानी में डूबने से भतीजा श्री लखीधर को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहयोग राशि की स्वीकृति दी गई है।
क्रमांक/291/शेखर