कोरिया 13 मार्च 2023
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियो के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है।योजनांतर्गत जिले में वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 05 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 01 सीट निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में आयोजित चयन परीक्षा दिनांक 12 मार्च 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम को कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में यदि किसी को अपत्ति हो तो दिनांक 15 मार्च तक कार्यालय में उपस्थित होकर दावा अपत्ति प्रस्तुत कर सकते ळें
समाचार क्रमांक 23/2023/मेघा