मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 02 जून 2023
मुख्य समाचार:

कोरिया : कलेक्टर ने दी होली की शुभकामनाएं, केमिकल रंगों से बचने और सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
रीपा के अधोसंरचनात्मक कार्य, केसीसी की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

कोरिया 07 मार्च 2023

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा की बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने बैठक में रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान वे स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हर्बल गुलाल के खरीददार भी बने। उन्होंने गुलाल भेंट करने आई महिलाओं को उनकी मेहनत और गुलाल की कीमत अदा की जिससे उनकी कमाई में वृद्धि हो। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता से भी केमिकल रंगों से बचने और त्योहार के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उत्साह से पर्व मनाने की अपील की है। 
कलेक्टर श्री लंगेह ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अधोसंरचनात्मक कार्य को शीघ्र पूरा करने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु लगे जा रहे शिविरों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पंचायत स्तर पर टीम बनाकर आपसी समन्वय से कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने की भी जानकारी ली। उन्होंने उपसंचालक कृषि को कृषि विभाग एवं संबद्ध विभागों के हितग्राहियों को जारी केसीसी की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने गोधन न्याय योजना की प्रगति, अमृत सरोवर, नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन का विस्तार, मिलेट्स कैफे की प्रगति पर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सर्व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 17