- 07 मार्च 2023
अम्बिकापुर 7 मार्च 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बजट 2023-24 में संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में संभागीय लेखा प्रशिक्षण शाला की स्थापना हेतु प्रावधान किया है। इसके साथ ही संभागीय कोष एवं लेखा कार्यालय भवन निर्माण के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। अम्बिकापुर में लेखा प्रशिक्षण शाला शुरू होने से लेखा प्रशिक्षण के लिए बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर में लेखा प्रशिक्षण शाला की स्थापना हेतु 6 नवीन पदों के सृजन हेतु 33 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय भवन निर्माण हेतु 36 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अनिल सिन्हा ने बताया है कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के विशेष पहल पर संभागीय कोष, लेखा एवं पेंशन कार्यालय भवन के लिए जमीन का आवंटन भी आकाशवाणी चौक स्थित पुराने भवन स्थल को कर दिया गया है जिससे पेंशनरों को सुविधा होगी।
समाचार क्रमांक 354/2023