मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 04 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

खैरागढ़ : केसीजी में भरोसा का बजट 2023 के साथ आमजनता में खुशी की लहर

जिला के किसनों, कोटवार संघ, रसोईया और सफाईकर्मियों ने भूपेश के बजट को सराहा और किया आभार ज्ञापित

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट छत्तीसगढ़ के विकास की नई इबारत लिखने वाला है-विधायक यशोदा

केसीजी के स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कहा- भूपेश है तो जनता को भरोसा है

साल्हेवारा में बनेगा 50 बिस्तर का अस्पताल और वनांचल बकरकट्टा में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला

छुईखदान में पान अनुसंधान केंद्र और गंडई हाईटेक नर्सरी की  होगी स्थापना

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में देश-विदेश से अध्ययन हेतु आने वाले विद्यार्थियों के लिए अटल नगर में ऑफ कैंपस सेंटर की होगी स्थापना

विभिन्न शासकीय भवनों को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना

खैरागढ़: 07 मार्च 2023
राज्य सरकार से बजट में नए जिले केसीजी को बड़ी सौगात मिली है। सभी वर्गों ने बजट की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने बजट में जिला की अधिकतर मांगों पर सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए छुईखदान में पान अनुसंधान खोले जाने की घोषणा बजट में हुई है, वही गंडई को हाईटेक नर्सरी की सौगात मिली है। खैरागढ़ में पशु अनुसंधान केंद्र का भी प्रावधान रखा गया है। वनांचल साल्हेवारा में 50 बिस्तर अस्पताल की स्थापना की जायेगी। इसी तरह इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में देश-विदेश से अध्ययन हेतु आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नवा रायपुर अटल नगर में ऑफ कैम्पस सेंटर की स्थापना की जावेगी। भूपेश के बजट को जिला के जनप्रतिनिधियों, किसानों, कोटवार संघ, रसोईया और सफाईकर्मियों ने सराहा है।

*मानदेय में  वृद्धि, शासकीय भवनों को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना*
 सुगम सड़क योजना में विभिन्न शासकीय भवनों स्कूल, पंचायत, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र आदि को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का प्रावधान रखा गया है। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10,000 व सहायिका को 5000, स्कूल सफाई कर्मचारी 2800, मध्यान भोजन रसोईया 1800, ग्राम कोटवार को क्रमशः 3000, 4000, 5000,6000 ग्राम पटेल को 3000 प्रतिमाह  मितानिन 2200,गौठान समिति के अध्यक्ष 750 व सदस्य को 500 प्रतिमाह मानदेय देने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है जिससे कर्मचारियों में खुशी व जश्न का माहौल है। 

*छुईखदान में पान अनुसंधान केंद्र और गंडई हाईटेक नर्सरी की  होगी स्थापना*
क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को राज्य सरकार ने अपने बजट में स्थान दिया है जैसे-विकासखंड मुख्यालय गंडई में कृषकों को उद्यानिकी फसलों की गुणवत्तापूर्ण पौध रोपण उपलब्ध कराने हेतु हाईटेक नर्सरी एवं छुईखदान में पान अनुसंधान केन्द्र की स्थापना हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान रखा है। खैरागढ जिले में उप संचालक, कृषि कार्यालय की स्थापना, खैरागढ विधान सभा में पशु रोग अनुसंधान केन्द्र, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीह कला मुतेड़ा, सोनेसरार, बफरा व गोकना में एनीकट सह रपटा निर्माण वीरूटोला, चिंगली, मानपुर पहाड़ी बकरकट्टा में जलाशय, मगरकुंड, छिदर, खुड़मुड़ी, बसहर, भेंडरा, दरबान टोला, सिद्ध बाबा, पदमावतीपुर, डुमरिया, पंडरिया, कोयली खार, जलाशयों में नहर लाइनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। 

*भवन, पक्का सड़क और पुल-पुलिया निर्माण की सौगात*
मडोदा व धनगांव में आमनेर नदी पर बाढ़ नियंत्रण, मांग के अनुरूप पिपरिया जलाशय में निरीक्षण गृह व संभागीय कार्यालय भवन, कामठा से हरदी मार्ग 3 किमी, श्यामपुर से देवरचा मार्ग 18 किमी, भोथली से बकरकट्टा मार्ग 10 किमी, धनेली से देवारीभाठ व भरदकला से बढईटोला मार्ग 9 किमी, तेंदुभाठा से जोम ओटेबन्ध तक 4 किमी पक्का सड़क निर्माण होगा। अंवतिबाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान में अतिरिक्त भवन 5 करोड़, शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थान खैरागढ़ अतरिक्त कक्ष बनाया जाएगा। आमाघाट कादा, टिकरापारा, दुर्ग मार्ग रंगकठेरा के पास उच् च स्तरीय पुल निर्माण, मोंगरा मार्ग पर पिपरिया के पास उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण सहित तथा खैरागढ़ विधानसभा के विभिन्न विभागों में आवश्यकतानुरूप मांगों की पूर्ति इस बजट के माध्यम से हुई है।

*स्थानीय विधायक, समाजसेवियों, किसान, कोटवार, रसोईया और सफाईकर्मी ने बजट को सराहा*
खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार की इस बजट की सराहना करते हुए विकास की नई गाथा लिखने वाला बजट कहा है। स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवियों आकाशदीप सिंह, नासिर मेमन, सूर्यकान्त यादव, सुमित जैन सहित जिला के किसान, कोटवार संघ, रसोईया और सफाईकर्मी ने भूपेश के बजट की सराहना की है और माननीय मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया है।
क्रमांक 48