मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर : नवीन महाविद्यालय एवं जिला पंजीयक कार्यालय भवन हेतु भूमि आवंटित

अम्बिकापुर 3 मार्च 2023

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के द्वारा मैनपाट विकासखण्ड के कमलेश्वपुर में नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण एवं खेल मैदान हेतु भूमि खसरा क्रमांक 406 रकबा 9.070 हेक्टेयर में से 15 एकड़, जिला पंजीयक कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालय हेतु मोहल्ला सत्तीपारा अम्बिकापुर स्थित नजूल भूमि खसरा नंबर 615/1 रकबा 5.59 एकड़ में से 0.30 एकड़ तथा अम्बिकापुर तहसील के वर्म सुभाषनगर स्थित भूमि खसरा नंबर 16,17/1 रकबा 0.800,0.830 हेक्टेयर 175477 वर्ग फीट का प्रीमियम एक रुपये प्रति वर्गफीट की दर पर गोठान निर्माण हेतु आवंटित किया गया है।
    उक्त भूमि का आवंटन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अनुशंसा के आधार पर तथा उल्लेखित प्रयोजन हेतु आवंटित किया गया है।
समाचार क्रमांक 331/2023