- 02 मार्च 2023
सूचना शिविर मे शासन की योजनाओं को जानने दिनभर लोगो का लगा रहा भीड़
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जानने और समझने सूचना शिविर आवश्यक है -सुरेश अवलम
बीजापुर 02 मार्च 2023
जनसंपर्क विभाग बीजापुर द्वारा जिला एवं विभिन्न ब्लाक मुख्यालय के हाट-बाजारों में राज्य शासन के चार वर्ष की उपलब्धि एवं महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जिला जनसंपर्क कार्यालय के टीम द्वारा लोगों को योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर योजनाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार ब्रोसर, पाम्पलेट, मासिक पत्रिका जनमन, कैलेंडर, सहित विभिन्न प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। 02 मार्च दिन गुरुवार को बीजापुर मुख्यालय के नया बस स्टैंड मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिनभर लोगो का शिविर में आना-जाना लगा रहा लोगों ने बढ़-चढ़कर शासन की योजनाओं की जानकारी लेने मे उत्सुकता दिखाई, जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा भी किए कि बड़ी आसानी से सूचना बोर्ड एवं प्रचार सामग्री से सभी विभागों की जानकारी मिल रही है शिविर का प्रशंसा करते हुए श्री सुरेश अवलम ने कहा कि इस तरह का शिविर बहुत ही जरूरी और फायदेमंद है जिससे आम नागरिक कुछ समय शिविर में बिता कर छत्तीसगढ़ शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी ले सकता है। वही प्रचार सामग्री को पढ़कर अपने आस-पास के लोगो को भी शासन की योजनाओं से लाभ लेने प्रेरित कर सकता है इसी तरह संजू तेलम, विवेक मट्टी, संतोष मरकाम, आसमन पेरमा जैसे कई गणमान्य नागरिको ने शिविर को आवश्यक और महत्वपूर्ण बताया
जनपद पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण की समीक्षा बैठक संपन्न
बेमेतरा 2 मार्च 2023 :- कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री भुपेन्द्र सिंह जोशी की अध्यक्षता में आज गुरुवार को जनपद पंचायत बेमेतरा के संसाधन केन्द्र में जनपद पंचायत बेमेतरा के 28 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त हुए वित्तीय अनिमितता, वित्तीय गवन शिकायत व प्रक्रियाओं के उल्लंघन की बिंदुवार समीक्षा की गई।
समीक्षा में 12 ग्राम पंचायत के रोजगार सहायको द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संचारित की जाने वाली पंजीयों का संधारण नहीं किया गया था जिस पर सभी को 1-1 हजार रूपय से दंडित किया गया एवं जनपद स्तर पर भी खामियां पाई गई है जिसमे वसुली हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर प्रभारी जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता श्री देव दिवाकर कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप बारे तकनीकी सहायक ब्लाक सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता, सरपंच, सचिव, व रोजगार सहायक उपस्थित थे।