मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सूचना शिविर 28 फरवरी से 05 मार्च तक

बीजापुर 28 फरवरी 2023

राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में जिला जनसम्पर्क कार्यालय बीजापुर द्वारा 28 फरवरी  से 05 मार्च तक सूचना शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसके तहत गंगालूर हाट-बाजार में 28 फरवरी को,  भैरमगढ़ ब्लाक के पिनकोंडा में 01 मार्च को, उसूर ब्लाक के बासागुढ़ा हाट बाजार में  3 मार्च को वहीं 5 मार्च को बीजापुर के हाट बाजार एवं भोपालपटनम हाट बाजार में आयोजित होगा। सूचना शिविर में राज्य शासन की योजनाओं और उपलब्धियों संबंधी छायाचित्र प्रदर्शनी के अलावा पुस्तिका, पॉम्पलेट और ब्रोशर भी निःशुल्क वितरित किया जाएगा। उक्त शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की गई है।