मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर  : मनरेगा का भुगतान आधार से करवाने उमड़ रहे श्रमिक

प्रशासनिक तंत्र गांव-गांव दौरा कर शिविर में सिस्टम के फायदे से अवगत करा रहे है

बीजापुर 24 फरवरी 2023

  महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत श्रमिकों के मजदूरी भुगतान आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम से होने के बाद जिले की ग्राम पंचायतों में इससे संबंधित जानकारी हितग्राहियों के पहुंचाने एवं मनरेगा की मजदूरी भुगतान की राशि मनरेगा श्रमिकों के खाते में प्राप्त हो इसके लिए आधार कार्ड की छायाप्रति संग्रह हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा  है। कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा की पहल से जाबकार्डधारी परिवारों तक सही सही जानकारी पहुंचाने के उद्वेश्य से एवं आधार वेरीफिकेशन कार्य को गति देने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने जिला स्तर से सहायक परियोजना अधिकारी पीआर साहू, नारायण बंजारे, मनीष सोनवानी एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जनपद पंचायतवार दल का गठन किया है।
जिसके असर यह हुआ कि जिला स्तर के प्रशासनिक अमले आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के संबंध में चारो जनपद की ग्राम पंचायतों में इससे मनरेगा मजदूरों को होने वाले फायदे को बता रहे हैं। मजदूरी राशि का समय पर आधार के आधार पर भुगतान की जानकारी मिलते ही श्रमिकों का जमावड़ा आधार वेरिफिकेशन के लिए जुट रहा है।

गुरुवार को  जनपद पंचायत भोपालपटनम में ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की साप्ताहिक बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारे द्वारा समीक्षा एवं निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत पामगल में जनपद सीईओ भोपालपटनम श्री बीआर गौतम द्वारा आधार सीडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया वहीं  ग्राम पंचायत अंगमपल्ली में 75 आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए संकलित किए गए। जिनका निरीक्षण कर एपीओ श्री बंजारे द्वारा मनरेगा के भुगतान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी  जाबकार्ड धारी परिवार को दी गई।
   वहीं जनपद पंचायत बीजापुर एवं भैरमगढ़ के पंचायतों में एपीओ पीआर साहू एवं मनीष सोनवानी ने दौरा किया। ग्राम पंचायत बड़े तुंगाली में बीसी सखी द्वारा खाता खुलवाया गया एवं आधार जमा किया गया। ग्राम पंचायत बोरजे एवं धनोरा में एइपी  सिस्टम के बारे में बताते हुए मनरेगा में काम मे आने के लिए प्रेरित किया गया। उसूर ब्लॉक के नुकनपाल पंचायत के आश्रित ग्राम चेरामंगी में उप संचालक गीत सिन्हा के द्वारा ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों इस प्रणाली के माध्यम से भुगतान के सम्बंध में जानकारी दी गई।

जाने क्या है एईपीएस प्रणाली

एईपीएस एक प्रकार की भुगतान प्रणाली है, जो आधार कार्ड के प्रमाणीकरण के बाद वित्तीय लेन-देन की सुविधा प्रदान करती है। इसका मुख्य उद्देश्य आधार के माध्यम से सभी को वित्तीय और बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराना है। हितग्राही को जिस बैंक खाते में भुगतान चाहिए उस बैंक में आधार कार्ड के साथ जाना होगा। पासबुक ले जाकर केवाईसी फार्म को भरकर बैंक में जमा करना होगा।
तत्पश्चात् 24 घंटे के भीतर हितग्राही इस सिस्टम का लाभ ले सकते हैं।