मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

कोरिया : पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति में प्रतिनिधि सदस्य के नामांकन हेतु अभिमत प्रस्ताव आमंत्रित

कोरिया 23 फरवरी 2023

जिला बाल संरक्षण आधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय( बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 45 एवं किशोर न्याय(बालको की देखरेख एवं संरक्षण) नियम 2016 के नियम 24 में प्रावधान अतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित एकीकृत बाल संरक्षण योजना (मिशन वात्सल्य) के तहत जिले मे प्रयोजन एवं पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति का गठन किया जाना है। इस समिति मे बाल संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्था का एक प्रतिनिधि सदस्य के रूप में नामांकित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जायेगी। नामांकित स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि की नियुक्ति स्वैच्छिक समाज सेवक के रूप मे कार्य करेगें इस कार्य हेतु किसी भी प्रकार का मानदेय प्रदाय नही किया जायेगा। इच्छुक समाज सेवी अपना अभिमत प्रस्ताव जिला कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग छिदडांड में 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत कर सकते है।

समाचार क्रमांक 37/2023/मेघा